Jamshedpur: शराब अड्डे पर छापा मारने गए उत्पाद टीम पर हमला

Jamshedpur,8 June:सिदगोडा बागुनहातु में अवैध शराब अड्डा पर छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर बस्ती वासियों ने हमला कर दिया और पुलिस जीप में तोड़फोड़ कर दी और शराब लेकर लोग भाग गए। इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर घमंड कुजूर के बयान पर बागुनहातु  निवासी मुकेश मुंडारी, प्रभाकर लोहार और अर्जुन लोहार के अलावे 50 के खिलाफ जान मारने की नियत से हमला , तोड़फोड़ , और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है । जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर   के नेतृत्व में टीम अवैध शराब अड्डे पर छापा मारने के लिए गई थी ।टीम ने शराब भी पकड़ी थी परंतु शराब विक्रेता और स्थानीय लोगों ने विरोध किया और हमला तथा पथराव किया।

सीतारामडेरा :मादक पदार्थों के साथ 5 गिरफ्तार , गए जेल
सीतारामडेरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार नाबालिग समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन अभियुक्तों में दंपत्ति छाया नगर निवासी सागर कौर उर्फ गोलू और काजल कर्मकार, इंदिरा नगर निवासी गौरव कुमार सूरज गिरी और एक नाबालिग है। थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी को कल्याण नगर रोड किनारे ब्राउन शुगर बेचते हुए पकड़ा । उनके पास 45 ब्राउन शुगर पुङिया और नकद 4 हजार 970 रुपए बरामद किया गया. थाना प्रभारी के बयान पर सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि आदित्यपुर से डॉली और उनके पास से लाकर डेढ सो रुपए प्रति पुङिया बेचते हैं। काजल और गोलू पहले भी जेल जा चुके हैं। ये लोग ₹50 प्रति पुङिया कमाते हैं। थाना पुलिस इस धंधे से बेखबर थी या छूट दी हुई थी, नही पता लेकिन विधायक सरयू राय ने कल ही इलाके में मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री के संबंध में ट्विटर पर सूचना डाली थी जिसके बाद पुलिस ने यह धर पकड़ की।

Share this News...