बढ़ाया देश का गौरव: आश्रिता वी ओलेटी बनी भारत की पहली महिला फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर, वे पहली ऐसी महिला जिन्हें इंडियन एयरफोर्स के पायलट स्कूल से ग्रेजुएशन का मौका मिला

कर्नाटक की आश्रिता वी ओलेटी ने पायलट स्कूल में एक साल का कोर्स पूरा करने के बाद 43वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स के हिस्से के रूप में ग्रेजुएशन किया। वे अपनी बैच से अकेली महिला हैं जिन्होंने ये कोर्स पास किया है। वे भारत की पहली महिला फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर बनीं। स्क्वाड्रन लीडर आश्रिता ने इंडियन मिलिट्री में पहली बार इंडियन एयरफोर्स के पायलट स्कूल से ग्रेजुएशन पास किया है। फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर की भूमिका निभाने से पहले आश्रिता विमान और हवाई प्रणालियों का आंकलन करेंगी।

सेना के अन्य अधिकारियों ने आश्रिता की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए सन्देश भेजे हैं और उनके इस काम की सराहना भी की। आश्रिता के माता-पिता ने बताया कि 1973 में जब से इस कोर्स की शुरुआत हुई है, तब से आज तक इसमें सिर्फ 275 लोग ही ग्रेजुएट कर पाएं हैं। ऐसे में उनकी बेटी इस कोर्स को पास करने वाली पहली महिला बनी है ये उन सब के लिए गर्व की बात है।

Share this News...