जमशेदपुर 3 अक्टूबर संवाददाता: बर्मामाईनस पुलिस ने कुख्यात अपराधी कदमा कल्याण गुरुद्वारा रोड निवासी भानु माझी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास एक देशी पिस्तौल मैगजीन और दो गोली 7.65 समेत मोटरसाइकिल बरामद किया मोटरसाइकिल चोरी का है। मामले को खुलासा करते हुए एएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश 2 अक्टूबर की शाम एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था स्टार टॉकीज के पास पुलिस को देखकर बाइक पर तीन युवक भागने लगे पुलिस एक को धर दबोचा जिसके पास से पिस्टल मैगजीन और मोटरसाइकिल संख्या बी आर 16 डी 7400 बरामद की गई। जो चोरी की है तो साथी भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है अपराधी के द्वारा अपराधी नीरज दुबे की हत्या करने की योजना थी। सुपारी किलर था जिसने 2 लाख में सुपारी दी थी। रेलवे यार्ड और टाटानगर रेलवे में पानी की सप्लाई के वर्चस्व को लेकर अपराधियों के बीच प्रतिद्वंता चल रही है इसी कड़ी में हत्या करने की योजना थी। गिरफ्तार अपराधी पर दर्जनों मामले दर्ज है। हत्या आर्म्स एक्ट मारपीट छिनतंई समेत कई मामलों में जेल जा चुका है ।बोकारो माराफरी थाना में वर्ष 2020 29 सितंबर को हत्या के मामले में जेल जा चुका है चां चांडिल समेत कदमा और कई थानों में मामले दर्ज है कटवा थाना में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार है जिसके द्वारा ब्लेड से अपना हाथ काट कर आत्महत्या की कोशिश भी की गई थी छापामारी दल में थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस और निरीक्षक राजेंद्र सिंकु, मनोहर कुमार मठपाती रामकुमार उपाध्याय सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार और संजय कुमार यादव शामिल थे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी