5000 मीटर रेस -पारुल चौधरी के नाम गोल्ड मेडल

Athletics: महिलाओं की 5000 मीटर रेस में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। पारुल चौधरी ने देश को यह मेडल दिलाया। रेस के आखिरी कुछ मीटर पर उन्होंने जापानी एथलीट को पीछे छोड़कर मेडल जीता। उन्होंने 15 मिनट और 14.75 सेकेंड का समय लिया। इससे पहले 3000 मीटर स्टेपलचेज में उन्होंने सिल्वर जीता था।
विथ्या रामराज को 400 मीटर हर्डल में ब्रॉन्ज
महिलाओं की 400 मीटर हर्डल में विथ्या रामराज ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। रेस की शुरुआत में वह पीछे थी लेकिन अंत में शानदार वापसी करते हुए 55.68 सेकेंड में रेस पूरा किया। 54.45 सेकेंड के साथ बहरीन को गोल्ड मेडल मिला। चीन ने सिल्वर पर कब्जा जमाया।
अनाहत और अभय ने पक्का लिया मेडल
अनाहत सिंह और अभय सिंह ने यांग योनसू और ली डोंगजुन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 11-4 से जीता, जबकि दूसरा 8-11 से हार गई और तीसरे गेम में वापसी करते हुए 11-1 से हावी हो गई। इससे भारत का स्क्वैश में एक और पदक पक्का हो गया।
सौरव घोषाल सेमीफाइनल में
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में तीसरे गेम में 11-3 से दबदबा बनाते हुए सौरव घोषाल ने जापान के रयुनोसुके त्सुकु को 3-0 से हराकर अपने लिए एक और एशियाई खेल 2023 पदक सुरक्षित कर लिया।
स्क्वैश में पक्का हुआ मेडल
दीपिका पल्लीकल कार्तिक-हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने वापसी करते हुए फिलीपींस की जेमिका अरीबाडो-रॉबर्ट एंड्रयू की जोड़ी को 2-1 (7-11, 11-5, 11-4) से हराकर मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे भारतीय जोड़ी का पदक पक्का हो गया है।
महिला टीम जीती
महिला कबड्डी पूल ए मैच में भारत ने दक्षिण कोरिया को 56-22 से हराया। भारत ने कोरिया के खिलाफ कुल मिलाकर पांच ऑल-आउट किए जिससे यह दबदबा स्कोर बना।
प्रीति ने कांस्य पदक के साथ किया कमाल
2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता प्रीति (54 किग्रा) एशियाई खेलों 2022 में कांस्य पदक जीतने के लिए सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चांग युआन से 0-5 से हार गईं। प्रीति अब निकहत के बाद कांस्य पदक जीतने वाली दूसरी मुक्केबाज बन गई हैं।

: लवलीना ने एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया, पेरिस का टिकट भी मिला
मौजूदा विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की मानेकोन बैसन पर 5-0 से जोरदार जीत के साथ एशियाई खेल 2022 के फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ लवलीना अब निकहत जरीन, प्रीति और परवीन हुडा के बाद पेरिस ओलिंपिक के लिए कोटा जीतने वाली चौथी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं।

कंपाउंड व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा का गोल्ड पक्का
ओजस प्रवीण देवतले और अभिषेक तीरंदाजी के कंपाउंड व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल फाइनल 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस तरह इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर दोनों भारत के नाम रहेगा।

सिंधु, प्रणय एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय और पी वी सिंधू एशियाई खेलों में एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए । दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने मंगोलिया के बत्दावा मुंखबात को 21-9, 21-12 से हराया। प्रणय कमर की चोट के कारण पुरूष टीम चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सके थे । अब उनका सामना जोर्डन के बहाएदीन अहमद अलशानिक या कजाखस्तान के दमित्री पानारिन से होगा । पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधु ने दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की वी चि सू को 21-10, 21-15 से हराया । अब उनका सामना इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी या हांगकांग की लियांग का विंग से होगा ।
: ज्योति सुरेखा ने पक्का किया मेडल
ज्योति सुरेखा वेन्नम एशियाई खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा के महिला कंपाउंड एकल फाइनल में पहुंचीं। भारत का मेडल पक्का। अब नजरें गोल्ड मेडल पर हैं। उन्होंने हमवतन अदिति स्वामी को हराया।
: भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 13-0 से रौंदा
महिला हॉकी में भारतीय टीम ने हॉन्गकॉन्ग को 13-0 के विशाल अंतर से हराया।

Share this News...