अंतिम सोमवारी -लक्खा के शिव भजनों पर गोते लगाते रहे जमशेदपुर वासी

जमशेदपुर, 8 अगस्त (रिपोर्टर) : सावन का अंतिम सोमवारी पर आज शहरवासी दिनभर भोले की भक्ति में डूबे रहे. अहले सुबह से जहां मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही, वहीं शाम को साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित भजन संध्या यादगार बन गया, क्योंकि इसमें लौहनगरी का गौरव भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा अपनी टीम के साथ भगवान भोले के कई भजन प्रस्तुत किये. इसके पूर्व शहर के गायक कृष्णामूर्ति एंड टीम ने मंच संभाला व कई भजन प्रस्तुत किये.
भजन संध्या की शुरुआत वहां बने विशालाकाय बर्फ से बनी शिवलिंग की पूजा से हुई. संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले सहित अन्य गण्यमान्य लोगों की अगुवाई में सभी ने बाबा भोले के शिवलिंग की पूजा की. मौके पर श्री काले ने कहा कि लक्खा का नाम आज देश के किसी भी कोने में भगवान भोले के भक्त के रुप में बैठे गायक मानते हैं. उनकी आवाज में एक जादू है जो भोले के भक्तों में एक नयी उमंग पैदा करती है. उन्होंने आयोजन के आरंभ करने के पीछे का उद्दे्श्यों से लोगों को अवगत कराया. बताया कि उनकी एक ही इच्छा थी कि अगर कोई भक्त सावन के महीने में देवघर नहीं जा पाएंगे तो उनकी इच्छा यहां पूर्ण की जाएगी.
इस दौरान सम्मान समारोह में शहर के प्रकाशित सभी अखबारों के संपादकों के साथ-साथ कई सामाजिक संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया गया. साथ ही इस वर्ष चार गण्यमान्य लोगो को संघ रत्न सेवा अवार्ड प्रदान किया गया. जिन्हें यह अवार्ड मिला, उनमें पद्मश्री छुटनी महतो, आदर्श सेवा संस्थान के जरिये डायनप्रथा के खिलाफ लोगों को जागरुक करनेवाले प्रेमचंद, सोनारी के डा. एसके मिश्रा तथा कोरोनाकाल में लोगों की सेवा करनेवाले गणेश राव शामिल है. इसके पूर्व यह एवार्ड डॉक्टर सिद्धू, डॉक्टर बी पी सिंह, दीनानाथ पांडे, डॉ मोहम्मद जकारिया, डॉ एस एस रजी, प्रेमलता अग्रवाल, डॉ स्वर्ण सिंह, डॉ अली, गोबिंद दोदराजका, डॉक्टर चंद्रशेखर झा ,आर के अग्रवाल, हरि बल्लभ सिंह आरसी, राधेश्याम अग्रवाल, चामी मुर्मू, जमुना टुडू, लखबीर सिंह लक्खा, भरत शर्मा व्यास, अरुणा मिश्रा आदि को प्रदान किया जा चुका है.

भजन संध्या के मुख्य आकर्षण लखबीर सिंह लक्खा ने मंच से भजनों का ऐसा समा बांधा कि लोग अपनी कुर्सियों में बैठे रह गये. इस क्रम में उन्होंने ‘भोले गिरजापति हूं तुम्हारी शरण…’, ‘मेरे शिव भोले…’, ‘सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में…’ ‘भोले मेरी नैया का भव पार लगा देना…’ सहित कई भजन प्रस्तुत किये.

शिव शंकर डमरूवाले,
लक्खा ने भजन की शुरुआत ‘शिव शंकर डमरूवाले, मेरे बाबा भोले भाले…’ से की. उनके साथ साथ वहां मौजूद भक्त भी सुर से सुर मिलाने लगे. भजन के बीच बीच मे हर हर महादेव का नारा लगाने लगे. उनकी दूसरी प्रस्तुति ‘सावन का महीना आ गया…’ थी. उनके गायन का ऐसा जादू चला कि पूरा माहौल की शिवमय कर दिया. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में शिवजी की एक भजन प्रस्तुत किया.
ेये रहे मौजूद
भजन कार्यक्रम में विधायक सरयू राय, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, मज़दूर नेता राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, आर बीबी सिंह,स पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, कांग्रेस के अजय सिंह, बिजय खां,, हरविंदर सिंह तोते, शम्भू सिंह, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, बिनोद सिंह, अजय सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, विकास सिंह, शिवशंकर सिंह, सहित शहर के कई नामचीन व्यक्ति व भोले भक्त मौजूद थे.

विधायक सरयू राय ने लक्खा को किया सम्मानित
विधायक सरयू राय ने गायक लखवीर सिंह लक्खा को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। लक्खा ने भी विधायक को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने किया। उन्होंने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। चेयरमैन ब्रज भूषण सिंह, सहित पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में जुटी रही।

Share this News...