एक और ‘MayDay Call’… और इस तरह बची राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहे C208 विमान के यात्रियों की जान

ग्रामीणों ने वीडियो बनाने की जगह बचाव कार्य को दी प्राथमिकता

मनोहरपुर संवाददाता: ओडिशा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। राउरकेला से भुवनेश्वर जा रही 9-सीटर विमान क्रैश हो गया। विमान में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें छह यात्री और एक पायलट शामिल थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राउरकेला के पास कंसार क्षेत्र में विमान क्रैश होने की सूचना मिलते ही दमकरल विभाग तुरंत मौके पर पुहंच गया और राहत बचाव कार्य शुरू किया। बता दें कि इंडिया वन एयर का कारवां 208 विमान (पंजीकरण VT-KSS) भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। ये दोपहर 12:27 बजे उड़ा था, जिसमें 2 पायलट और 4 यात्री सवार थे। राउरकेला से महज 8 नॉटिकल मील पहले जलदा के पास विमान को जबरन उतारना पड़ा। पायलटों की फुर्ती से सभी की जान बच गई।
चालक को बहार निकाला तो देखा कि उसके सिर से खून बह रहा था। ग्रामीणों ने चालक दल समेत 6 लोगों को घसीट बाहर निकाला। प्लेन से दूर खेत में सुलाया और पानी पिलाया। प्लेन से ईंधन रिस रहा था। जिसके कारण आग का डर था। तभी एंबुलेंस आ गई।

ईंधन रिसा, लेकिन आग नहीं लगी
स्थानीय बाबू सिंह (42) ने कहा जमीन पर घिसटते विमान की आवाज से दहशत फैली। सबसे पहले पांच-छह ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने बचाव शुरु किया तब तक अन्य भी पहुंचे। यात्रियों को प्लेन से निकाला। जिसके बाद दो-तीन लोग हाथ व पैर पकड़कर उन्हें प्लेन से दूर ले गए तथा लिटा दिया चालक के सिर पर गहरी चोट, खून जमीन पर गिर रहा था।

एंबुलेंस 10 मिनट में पहुंची। वहीं दमकल भी घटनास्थल पहुंच गई थी। जिसके कर्मियों ने प्लेन से रिस रहें ने ईंधन को रोका। हजारों लोग घटनास्थल पर आ गए, लेकिन ग्रामीणों ने बचाव चेन बनाकर घायलों को सुरक्षित पहुंचाया।

नजदीक से देखा हादसा
हंथीबंधा के पूर्व सरपंच चमार सिंह मुंडारी (58) बोले कि मुझे फोन पर ग्रामीणों से सूचना मिली तो घटनास्थल पहुंचकर टक्कर की गूंज से गांव दहल गया। लोग दौड़ते आए, भीड़ हजारों में हो गई।

ग्रामीणों ने बिना सोचे गेट तोड़ा व बचाव कार्य किया। पहली बार नजदीक प्लेन

देखा। टीवी में पहले प्लेन हादशों की खबरें देखते थे। आज अपने ही ईलाके में इसे हकीकत बनते देखा।

पुलिस भी पहुंची तथा घेराबंदी कर लोगों को दुर्घटनास्थल से दूर रखा। प्लेन से रिस रहे ईंधन में आग लग सकती थी। वे ग्रामीण आज के हीरो हैं, जिन्होंने घटना के तुरंत बाद घटनास्थ्ल पहुंचकर वीडियो बनाने की जगह बचाव कार्य को प्राथमिकता दी।

Share this News...