आखिरकार जिदंगी की जंग हार गई पेट्रोल कांड की पीड़िता अंकिता , रिम्स में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, रात में दुमका पहुंचेगा शव

***********–
दुमका , झारखंड की उपराजधानी दुमका में पेट्रोल कांड की शिकार हुई अंकिता जिदंगी की जंग हार गयी। झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों के मुताबिक पिछले मंगलवार को शहर के जरूवाडीह स्थित अपने घर में अंकिता घर पर सोयी हुई थी इसी दौरान सनकी आशिक शाहरूख ने खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया जिसमें अंकिता का शरीर बुरी तरह से झुलस गया था। परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे दुमका के फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने पीड़िता को रेफर कर दिया। पैसा नहीं होने के कारण अंकिता के परिजनों को बेहतर इलाज के लिये बड़े अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी हुई। सामाजिक संगठनों के लोगों ने पीड़िता को रांची रिम्स में इलाज के लिये भेजा था। रविवार को परिजनों ने दुःखद जानकारी दी है कि रांची के रिम्स में इलाज के दौरान पेट्रोल कांड की पीड़िता अंकिता की मौत हो गयी। अंकिता की रांची के रिम्स में देहांत की सूचना के बाद से उपराजधानी में सामाजिक संगठनों के साथ शहरवासियों मे ंजबरजस्त आक्रोश देखा जा रहा है। विपक्ष इस मुद्दों को लेकर झारखंड सरकार पर हमलावर हो गयी है। दुमका पुलिस के लिये शांति व्यवस्था बनाये रखना उस समय सबसे बड़ी चुनौती होगी, जब पीड़िता का शव दुमका पहुंचेगा। पीड़िता का शव रविवार की रात में दुमका पहुंचने की संभावना है। वही पीड़िता को आग के हवाले करने वाले शाहरूख न्यायिक हिरासत में है। आखिर सिरफिरे युवक ने जबरजस्ती प्यार के रिश्ते का दबाब बनाने के लिये एक लड़की की जान ले ली। इस कांड ने शहर वासियों को झकझोर दिया ।

Share this News...