अमिताभ चौधरी का निधन,पड़ा था दिल का दौरा

पूर्व आईपीएस अधिकारी, झारखण्ड क्रिक्रेट एसोसियन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का आज सुबह रांची में निधन हो गया।आज सुबह सात पूजा करने के बाद उनको कुछ बेचैनी महसूस हुई।उनको सेंटा विटा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उनका निधन हो गया। वे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी थे। We लंबे समय तक अवभाजित बिहार और झारखंड में सेवा देते रहे। जमशेदपुर में भी वे एसपी के पद पर कार्यरत थे।
झारखण्ड क्रिक्रेट को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अहम रही। राँची में क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने के वे सूत्रधार रहे।
वह 62 वर्ष के थे. 6 जुलाई 1960 को उनका जन्म हुआ था. वह मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के मणिगाछी के बाथो गांव के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताया है
अमिताभ चौधरी दो माह पहले झारखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे

Share this News...