19 साल के लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास:ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय बने, प्रणय हारे

बर्मिंघम
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। 19 साल के लक्ष्य इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल को 21-18, 21-17 से हराया।

लक्ष्य पिछले साल पिता के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सार लॉरक्स टूर्नामेंट में नहीं खेल सके थे। इसके बाद पीठ में चोट के कारण वे इस साल थाईलैंड ओपन से भी दूर रहे थे। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने स्विस ओपन में हिस्सा लिया था लेकिन पहले ही राउंड में उन्हें वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर-18 को हराया था
लक्ष्य ने ऑल इंग्लैंड बैडमिनंट टूर्नामेंट के पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर 18 कांताफोन वांगचारोइन को हराया था। लक्ष्य ने वह मुकाबला 49 मिनट में 21-18, 21-12 से अपना नाम किया था। दूसरे राउंड के मुकाबले में उन्होंने फ्रेंच प्रतिद्वंद्वी को 53 मिनट में मात दी। पहले गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 18-18 की बराबरी पर थे। लेकिन, लक्ष्य ने यहां से लगातार तीन पॉइंट जीतते गेम ने अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में लक्ष्य ने एक बार भी रॉक्सेल को बराबरी पर आने-नहीं दिया।

एचएस प्रणय नंबर-1 से हारे
दूसरे राउंडर के एक अन्य मुकाबले में भारत के एच.एस. प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें नंबर-1 खिलाड़ी केंतो मोमेतो ने 21-15, 21-14 से हरा दिया। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में भारत के सात्विकसाईराज और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी हार कर बाहर हो गई। उन्हें जापान के युकी कानेको और मिसाकी मात्सुटोमो ने 35 मिनट में 21-19, 21-19 से हराय दिया। महिला सिंगल्स में पांचवीं सीड पीवी सिंधु को डेनमार्क की क्रिस्टोफर्सेन लाइन के खिलाफ मुकाबले में उतरना है।

Share this News...