आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट शुरु, तिहाड़ पहुंच चुकी है एफएसएल की टीम

श्रद्धा हत्या मामले में आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट हो रहा है।टेस्ट के लिए fsl की टीम तिहाड़ जेल पहुज गईं हैं।
फोरेंसिक मनोविज्ञान विभाग (FSL) की चार सदसीय टीम तिहाड़ जेल के अंदर ही आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ में किया जा रहा है. गौरतलब है कि 28 नवंबर जिस समय आफताब एफएसएल दफ्तर से बाहर निकल रहा था, तो उसपर कुछ लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की थी. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) अधिकारी के मुताबिक, इसी को ध्यान में रखते हुए आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल के अंदर ही कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा.

Share this News...