Adityapur सीवरेज ट्रीटमेंट : भूमाफिया व पार्षद नहीं बनने दे रहे एसपीटी प्लांट 2: नगर निगम के नकाबपोश जनप्रतिनिधि

चार से पांच लोगो को किया गया है चिन्हित

एसडीओ ने लिया संज्ञान,अतिक्रमण करनेवालों के मकान तोड़े जाऐंगे

Adityapur,1 March. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में सीवरेज प्लांट निर्माण के विरोध के पीछे जमीन माफिया व वहां से सटे सीमावर्ती वार्ड के पार्षद का हाथ बताया जा रहा है। यह बात एक ऑडियो के वायरल होने के बाद सामने आई है। ऑडियो क्लीप के आधार पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिये है। उपायुक्त को पत्र लिखकर इसपर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों उक्त योजना को लेकर भुमिपूजन के लिए मेयर, डिप्टी मेयर, अपर नगर आयुक्त व कुछ पार्षद पहुंचे थे। लेकिन वहां लोगो ने पुन: विरोध शुरू कर दिया। जबकि अतिक्रमण की जद में आनेवाले मकानों को छोड़ योजना का भूमिपूजन किया जा रहा था। ग्रामीण मान भी चुके थे लेकिन अचानक विरोध शुरू कर दिया गया। मामले को लेकर एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने कहा कि योजना को पूरा करवाना सरकार की प्राथमिकता है। नगर निगम को कार्रवाई के लिए बल मुहैया कराया जाएगा। जो लोग भूखंड के स्वामित्व का दावा कर रहे है वे जमीन संबंधित कागजात प्रस्तुत करें। मामले में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने कहा कि एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। इसमें योजना का विरोध करवाने के पीछे पहले आकर बात करने की बात कही जा रही है जिससे सरकारी कार्य को बाधित करने के पीछे भयादोहन मंशा प्रतीत हो रहा है।

नदी किनारे सरकारी जमीन होगा अतिक्रमण मुक्त

नगर निगम क्षेत्र के सालडीह बस्ती नदी किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण करनेवालों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। लोगो को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Share this News...