कोविड को मात देने के लिये आधुनिक पॉवर ने सरकार को दिया आर्थिक सहयोग

*
कोरोना वायरस को लेकर देश भीषण संकट में हैं, इस संकट की घड़ी में कई कॉर्पोरेट घराने मदद को आगे आये हैं इसी क्रम में पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने कोविड महामारी को मात देने के लिए झारखंड सरकार को आर्थिक सहयोग किया है।
गुरुवार को आधुनिक पॉवर प्रबंधन ने उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के माध्यम से झारखंड सरकार के जिला आपदा प्रबंधन में 10 लाख रुपये का अनुदान दिया है। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में आधुनिक पॉवर कंपनी झारखंड सरकार व जिला प्रशासन के साथ परस्पर खड़ी है और अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रही है।
इससे पूर्व भी आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने मासिक वेतन में से एक दिन का वेतन देकर सरकार को सहयोग किया था।
आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड प्रबंधन का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में सभी देशवासियों का फ़र्ज़ बनता है कि हर व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार देश की सेवा में सहयोग करे।
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए कंपनी परिसर का एक-एक कोना सुचारू रूप से विषाणुमुक्तिकरण किया जाता है। कम्पनी के हर विभाग के अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है की जितना हो सके उतने कम कर्मचारियों के साथ काम करना सुनिश्चित किया जाये।
इसके अलावा भी कंपनी ने कई एहतियातन कदम उठाये हैं जिससे की वे अपने कर्मचारियों को सुरक्षित व साफ़-सुथरा वातावरण उपलब्ध करा सकें। कंपनी में रोजाना सेनिटिज़ेशन किया जा रहा है। डॉक्टर रोज़ाना कर्मचारियों और अन्य का रोजाना परिक्षण करते हैं।

Share this News...