कोरोना जांच में सही जानकारी नहीं देने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई


जमशेदपुर । जिले में कोरोना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए जांच अभियान तेज कर दिया गया है वही जांच अभियान में लोगों की सही जानकारी नहीं देने का मामला भी सामने आ रहा, कहीं पता गलत कहीं मोबाइल नंबर गलत की बात सामने आ रही है जिससे जिला सर्विलांस विभाग को रोगियों का कांटेक्ट ट्रेसिंग में परेशानी हो रही है इसे देखते हुए जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने जांच दल को सख्त निर्देश दिया है कि सही संपर्क नहीं देने वाले की जांच सैंपल के लिये नहीं ली जाय। कोरोना जांच करने के समय जांच दल के संबंधित लोगों को सही नंबर दर्ज कराने की जानकारी के साथ यह भी चेतावनी दी है कि गलत नंबर दर्ज रहने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। होम क्वारंटाइन के अधिकृत अधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि आवेदन के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रपत्र को भी सही भरकर जमा लिया जाए । इसके बाद उनकी स्वीकृति दी जाए। कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रपत्र आवेदक को कार्यालय से उपलब्ध कराई जाए। कोरोना केयर सेंटर व विभागीय क्वॉरटाइन सेंटर के स्वास्थ्य पदाधिकारी भी मरीजो के परीक्षण के दौरान कांटेक्ट रेसिंग प्रपत्र भरकर कार्यालय को उपलब्ध करने, मरीजों का कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रपत्र भरकर जिला सर्विलांस कार्यालय में भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Share this News...