मेडिका में 80 बेड पर कोरोना मरीजों इलाज शुरू ,सभी ऑक्सीजन बेड होंगे,होगा मुफ्त इलाज


जमशेदपुर। जिले में कोरोना मरीजों की भर्ती संख्या को देखकर मंगलवार से मेडिका अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मेडिका अस्पताल पहुंचे उन्होंने मेडिका अस्पताल में कोरोना मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए सरकारी हो या निजी अस्पताल सभी जगह बेड बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन से भी बातचीत हुई है TMH में भी बेड बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिका अस्पताल कोरोना मरीजों को निशुल्क इलाज किया जाएगा। आज से ही मरीजों को भर्ती ली जाएगी । उन्होंने कहां के ऑक्सीजन बेड को जिले में बढ़ाने की जरूरत है इसके लिए काम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ मशीनें भी खरीदी जाएंगे। झारखंड में लॉकडाउन के सवाल पर कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते हैं इसके लिए मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ आम लोगों को भी देखना है कि क्या करना है।

Share this News...