जमशेदपुर में 2 नवंबर से मास्टर्स 60 प्लस क्रिकेट टूर्नामेटं पंकज मेमोरियल कप का आयोजन ,कई पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटरों का होगा जमावड़ा

जमशेदपुर में पहला मास्टर्स ओवर 60 क्रिकेट टूर्नामेंट पंकज मेमोरियल कप का आयोजन 2 से 5 नवंबर को होने जा रहा है। इस आयोजन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल, राजेश चौहान, सुरेंद्र खन्ना आबजर्वर के तौर पर भाग लेने के लिए आ रहे हैं। आयोजन सचिव, बिहार तथा पूर्व क्षेत्र के पूर्व क्रिकेटर एवं वेटरन क्रिकेटर्स ऑफ इंडिया के पूर्व क्षेत्र प्रतिनिधि अविनाश कुमार में उक्त जानकारी देते हुए बताया है इस प्रतियोगिता में भारत के अलावे कुछ विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेने के लिए आ रहे है। उन खिलाड़ियों का जन्म भारत में हुआ है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चार टीमों के कप्तान एवं कप्तान की घोषणा की गई है। 60 जायंट्स के कप्तान नरेश शेनाय( मुंबइ)
उप कप्तान डॉ आदिल चागला (मुंबई),60 स्ट्रेंजर्स के कप्तान आर नीलकंठ (चेन्नई) एवं उप कप्तान पदमनाभन एस (मुंबई) 60 रॉयल्स के कप्तान राजशेखर रमन (चेन्नई )एवं उप कप्तान राजगोपाल नायडू (बैंगलोर) 60 हीरोज के कप्तान अविनाश कुमार( झारखंड )एवं उपकप्तान प्रदीप गोडबोले( मुंबई) घोषित किये गये हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन टाटा स्टील,टाटा मोटर्स, आरएसबी ग्रुप, जेमीपाल के सहयोग से किया जा रहा है। vci के संस्थापक एवं चेयरमैन आईएमसी वीरेंद्र बुमला, डा कृष्णन सुब्रमण्यम विश्व कप 60 प्लस ओवरसीज रिप्रेजेंटेटिव,,संजय रंजन सिंन्हा डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन vci, संजय सेठ, प्रतिनिधि उत्तर क्षेत्र vci भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन कीनन स्टेडियम एवं टेल्को स्टेडियम में होगा सभी खिलाड़ी 1 नवंबर को जमशेदपुर पहुंच रहे हैं. झारखंड से संजय रंजन आशीष सहाय मोहम्मद सिद्दीकी सुभाष चटर्जी और अविनाश कुमार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

Share this News...