28 से टाटा मोटर्स 4 दिन बंद


जमशेदपुर : कोरोना संकट की मार आम आदमी के साथ ही औद्योगिक प्रतिष्ठान भी झेल रहे हैं। शहर की टाटा मोटर्स समेत बड़ी कंपनियां स्पेयर पार्ट्स व कच्चा माल की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसका सीधा असर कंपनी के उत्पादन तो पड़ रहा है। हालांकि ऑर्डर में कमी नहीं है। ऑर्डर के मुताबिक स्पेयर पार्ट्स प्राप्त नहीं हो पा रहे है। इसी को लेकर टाटा मोटर्स 4 दिनों तक बंद रहेंगे। इस संबंध में प्लांट हेड हस्ताक्षरित एक सर्कुलर आज जारी कर दिया गया। सर्कुलर के मुताबिक 28 अप्रैल, बुधवार एवं 30 अप्रैल, शुक्रवार को कंपनी ब्लॉक क्लोजर में रहेगी। जबकि 1 मई, शनिवार को मजदूर दिवस पर कंपनी में छुट्टी रहेगी। वही उसके अगले दिन 2 मई रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 29 अप्रैल को एक दिन कंपनी खुली रहेगी, उत्पादन कार्य होगा। कंपनी समझौते के अनुसार ब्लॉक क्लोजर कि छुट्टी का आधा पैसा कंपनी एवं आधा पैसा कर्मचारी वहन करेंगे।

Share this News...