कोरोना संक्रमितों का रोज टूट रहा रिकार्ड, आज मिले 1280 नये केस, तीन की मौत, अकेले टेल्को में 226 मरीज

दस दिनों में 20 की मौत, अब तक 1082 की मौत
जमशेदपुर, 12 जनवरी (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं मौत का सिलसिला भी भारी जारी है. बुधवार को भी कोरोना से तीन मौत हुई जबकि मंगलवार को चार मौत हुई थी. अब तक 1082 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना पॉजिटिव का फिर नया रिकॉर्ड बना. 1160 का रिकॉर्ड तोड़ कर 1280 का नया रिकॉर्ड बना.
मंगलवार को जिले में 11522 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें रिकॉर्ड 1260 पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 3938 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 413 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 7171 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर जांच में 941, ट्रूनेट मशीन में 168 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 171 पॉजिटिव मिले. बुधवार को कोरोना की तीसरी लहर में फिर 1280 पॉजिटिव मिलने का नया रिकॉर्ड बना जबकि मंगलवार को 1160 का रिकॉर्ड बना था. कोरोना की दूसरी लहर में 1152 पॉजिटिव मिलने का सबसे अधिक का रिकॉर्ड था. कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई. वहीं मंगलवार को चार लोगों की मौत हुई थी. अब तक 1082 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दस दिनों के अंदर 20 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो मृतकों में सभी को किसी तरह की बीमारी थी लेकिन कोरोना जांच भी पॉजिटिव मिली थी. जिले में 297 लोग ठीक हुए. अब तक जिले में 60168 मरीज मिले हैं जबकि 52526 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6560 है. जिले की रिकवरी दर घट कर 89.20 प्रतिशत जबकि राज्य की 92.45 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 96.60 प्रतिशत है.

Share this News...