स्वास्थ्य मंत्री ने नशामुक्त समाज का दिलाया संकल्प

गोपाल मैदान में जिला प्रशासन का स्वतंत्रता दिवस समारोह

जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित हुआ, जहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ध्वजारोहण झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इसके पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. परेड में जैप, जिला पुलिस बल (महिला/पुरुष), होम गार्ड, एनसीसी की टुकड़ी शामिल हुई. इस मौके पर श्री गुप्ता ने शहरवासियों से ‘नशामुक्त भारत अभियान’ में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया. कहा कि जब हमारा समुदाय व राज्य नशामुक्त होगा, तभी हमारा देश भी मजबूत होगा. इस मौके पर मंत्री ने नशा मुक्ति की शपथ पत्र को मंच से पढ़ा जिसे मैदान में मौजूद लोगों ने दोहराया एवं नशा मुक्त समाज की शपथ ली. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी से मुकाबला करने के साथ हर क्षेत्र में बेहतर सेवा देने का प्रयास कर रही है. यह सरकार विज्ञापन व झूठी खबरों से नहीं, बल्कि सत्य के साथ चलेगी. श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने की दिशा में भी प्रयासरत है. इस हेतु सभी विभागों को निर्देश दिया है. वर्तमान सरकार जनता को अपने भाषण से नहीं, कार्यों से संतुष्ट करेगी. समारोह में उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी डा. तमिल वाणन सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य हेतु कई सम्मानित
मंत्री ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए चिकित्सक, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने सिविल सर्जन डा. एके लाल, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ असद, एलआरडीसी रविन्द्र गागराई, कार्यपालक दंडाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो एवं चन्द्रदेव प्रसाद, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनीष कुमार तथा पुलिस के पदाधिकारी व जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही 16 उत्कृष्ट पशुपालकों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. समारोह में परेड में प्रथम स्थान जैप-6, द्वितीय स्थान एनसीसी व तृतीय स्थान जिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ.

Share this News...