स्थानीय संवेदक करेंगे 25 करोड़ तक की योजनाओं का काम

*राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने में जुटी*
रांची :- झारखंड राज्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। शीघ्र ही सरकार मंत्रिपरिषद की बैठक में एक प्रस्ताव लाएगी जिसके तहत स्थानीय निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनको रोजगार का अवसर प्रदान करने की दिशा क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध अपनी सहमति प्रदान कर दी है। राज्य सरकार द्वारा निकाली जाने वाली 25 करोड़ रूपये तक की विकास योजनाएं अब ऐसे संवदेकों को दी जा सकेंगी जो झारखंड में निबंधित हों।

राज्य के आधारभूत संरचना के विकास हेतु लोग निर्माण विभाग के कार्यों के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा अवसर प्रदान किया जाता है परंतु उल्लिखित कार्यों हेतु प्रकाशित निविदाओं में वाह्य निविदादाताओं से प्रतिस्पर्धा के कारण राज्य के स्थानीय निविदादाताओं अथवा संवदेकों की उचित भागीदारी नहीं हो पाती है। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में कुछ कठोर कदम उठाए जाएं ताकि प्रवासी मजदूरों को भी राज्य में ही रोजगार मिल सके / भवन निर्माण विभाग, झारखंड से प्रकाशित 25 करोड़ रूपये तक की निविदा में केवल झारखंड के स्थानीय निवासी ही निविदा में भाग ले सकेंगे।

Share this News...