शेयर बाजार : तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 354 अंक बढ़ा

26 मार्च 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 353.89 अंक की तेजी के साथ 28889.67 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 89.55 अंक की तेजी के साथ 8407.40 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 341 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 240 शेयर तेजी के साथ और 79 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 22 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढे खुले। डॉलर के मुकाबले रुपया आज गुरुवार यानी 26 मार्च 2020 को मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 रुपये की मजबूती के साथ 75.86 रुपये के स्तर पर खुला।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 30 रुपये की तेजी के साथ 331.40 रुपये के स्तर पर खुला।

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 33 रुपये की तेजी के साथ 559.75 रुपये के स्तर पर खुला।

एक्सिस बैंक का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 336.55 रुपये के स्तर पर खुला।

इनफोसिस का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 632.20 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 46 रुपये की तेजी के साथ 1,692.30 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

यस बैंक का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 27.90 रुपये के स्तर पर खुला।

जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 120.80 रुपये के स्तर पर खुला।

ग्रेसिम का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 434.25 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 147.00 रुपये के स्तर पर खुला।

नेस्ले का शेयर करीब 276 रुपये की गिरावट के साथ 14,167.90 रुपये के स्तर पर खुला।

Share this News...