राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर लगेगा विकास मेला

लाभुकों में परिसम्पत्ति वितरण व विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल
जमशेदपुर : राज्य सरकार का कार्यकाल आगामी 29 दिसंबर को एक वर्ष पूरा होगा. इस अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त जिलास्तरीय विकास मेला का आयोजन साकची टैगोर एकेडमी में किया जाएगा. इसी क्रम में आज जिला सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने विकास मेला की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की.
डीडीसी ने पदाधिकारियों को कहा कि उक्त जिलास्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के शामिल होने के अतिरिक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी जिले के लोग (लाभुक) शामिल होंगे. बैठक में रांची जानेवाले विभागवार लाभुकों की संख्या तथा इस बाबत किए जानेवाले आवश्यक व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. जिला कल्याण पदाधिकारी को रांची जानेवाली टीम का नोडल पदाधिकारी बनाया गया. वहीं किन-किन विभागों से कितने लाभुक जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे इसकी जानकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दी गई. विकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की भी जानकारी जा जाएगी. बैठक में एडीसी, एसओआर, निदेशक एनईपी, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Share this News...