रांची : रवींद्रनाथ महतो बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष, 78 विधायकों ने ली शपथ, हेमंत ने दुमका सीट छोड़ी

स्पीकर चयन की औपचारिकता होगी पूरी, आज रवींद्रनाथ का निर्विरोध चुना जाना तय रांची : नाला से झामुमो विधायक रवींद्रनाथ महतो झारखंड के नये विधानसभा अध्यक्ष होंगे़ श्री महतो का निर्विरोध स्पीकर बनना तय है़  उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. मंगलवार को सदन नये स्पीकर के चयन की औपचारिकता पूरी करेगा़  झामुमो विधायक श्री महतो ने सोमवार को सत्र के पहले दिन छह अलग-अलग सेट में स्पीकर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया इधर, सोमवार को पांचवी विधानसभा के  लिए नवनिर्वाचित 78 सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ली़  प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधायकों को शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से बतौर विधायक पद की शपथ ली़  उन्होंने दुमका सीट छोड़ दी है़ सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही श्री सोरेन ने तमाम अटकलों को खत्म करते हुए बरहेट से प्रतिनिधित्व करने का फैसला लिया़  अब छह महीने के अंदर दुमका में उपचुनाव होंगे़   बहरागोड़ा के झामुमो विधायक समीर मोहंती सदन नहीं पहुंचे थे़   सूचना के मुताबिक, श्री मोहंती पर किसी मामले में वारंट है़   इधर सदन के दूसरे दिन मंगलवार को नयी सरकार में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू का पहला अभिभाषण होगा़  मुख्यमंत्री श्री सोरेन प्रभारी वित्त मंत्री के रूप में सदन में वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे़   विपक्ष समझदार है, सबको साथ लेकर चलेंगे : रवींद्रनाथ स्पीकर पद के लिए नामांकन के बाद विधायक रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि मैं अपनी नयी जिम्मेवारी पूरी ईमानदारी और विधायी निष्ठा के साथ निभाऊंगा़  उन्होंने कहा कि अभी निर्वाचन की प्रक्रिया बाकी है़  मैं पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा़   सही ढंग से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा़   विपक्ष समझदार है़   मुझे पूरा विश्वास है कि सदन में मुझे एक-एक सदस्य का साथ मिलेगा़ आठवें स्पीकर होंगे रवींद्रनाथ, झामुमो से दूसरे विधायक नाला विधानसभा सीट से जीते विधायक रवींद्रनाथ महतो राज्य के आठवें स्पीकर होंगे़   राज्य गठन के बाद इंदर सिंह नामधारी पहले स्पीकर बने थे़    श्री रवींद्रनाथ झामुमो के दूसरे विधायक हैं, जिन्हें स्पीकर की जवाबदेही मिलनेवाली है़   झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता भी स्पीकर रह चुके है़ं   संताली, हो, नागपुरी से खोरठा मैथिल-अंगिका में विधायकों ने ली शपथ सदन में विधायकों ने झारखंड की जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं को सम्मान प्रदान किया. सदन में 56 विधायकों ने हिंदी में शपथ ली. 22 विधायकों ने संताली, हो, कुडुख, नागपुरी, खोरठा, मैथिली, अंगिका, संस्कृत और उर्दू में शपथ ली.   जानिए सदन के पहले दिन की खास बातें  पहली बार चुनकर आये 22  नये विधायक सदन में पहुंच कर रोमांचित थे बाबूलाल मरांडी 15 वर्ष बाद सदन पहुंचे थे, कई नेताओं ने उनका आशीर्वाद लिया मंत्री सत्यानंद भोक्ता और डॉ सरफराज अहमद 10 वर्ष बाद सदन में लौटे थे सुदेश कुमार महतो, बंधु तिर्की, राजेंद्र सिंह, विनोद िसंह पांच वर्ष बाद सदन में लौटे   सबसे कम उम्र की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद खुद जीप चला कर विस पहुंची  1980 के विधायक स्टीफन मरांडी व डॉ सरफराज अहमद इस बार भी सदन के सदस्य  झामुमो विधायक भूषण  तिर्की सहित कई नये विधायकों ने सदन के प्रवेश द्वार को  नमन किया पहली बार विधानसभा पहुंची छह महिलाएं : अंबा प्रसाद (बड़कागांव), ममता देवी (रामगढ़), दीपिका पांडेय सिंह (महगामा), पुष्पा देवी (छतरपुर), पूर्णिमा नीरज सिंह (झरिया), सविता महतो (ईचागढ़)

Share this News...