महिलाओं ने लगायी राणीसती दादी को मेंहंदी

साकची मारवाड़ी मंदिर
जमशेदपुर : साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव कल, बुधवार को मनेगा. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीनों देवियों की विशेष पूजा समेत आलौकिक श्रृ्रंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग तथा महामंगल पाठ होगा. वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर ट्रस्ट से जुड़े परिवार की महिलाओं ने राणीसती दादी के हाथ और पांव में मेंहदी लगायी.
मौके पर स्थानीय भजन गायक मोनू शर्मा ने मेंहंदी मंडवा ले म्हारी दादी थारा टाबर लाया रे…., दादी के हाथा में रचावा मेहंदी राचीनी…., धोए-धोए आंगणा में आवो म्हारी दादीजी…, म्हारी दादी के दरबार मची रे होली….जैसे भजन प्रस्तुत किये. मेंहदी कार्यक्रम में मंजू चंदुका, रेखा अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, उषा चौधरी, सावित्री अग्रवाल, पुष्पा संघी, संगीता चौधरी, आशा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शशि मावडिय़ा, सुमन अग्रवाल, सुशीला, संतोष कांवटिया, अनिता मावडिय़ा, किरण देबूका, ललिता आदि ने हिस्सा लिया.

तीन देवियों की विशेष पूजा और मंगलपाठ आज

ट्रस्ट द्धारा आयोजित कल आयोजित कार्यक्रम में सुबह 8 बजे से तीनों देवियों की विशेष पूजा होगी, जो श्रीकृष्ण जन्मभूमि वृंदावन से आ रहे पुरोहित करेंगे. बाद में दोपहर दो बजे से महामंगल पाठ होगा. इसका वाचन करने मुम्बई से माधुरी मधुकर एंड टीम आ रही है.

Share this News...