भारत -चीन झड़प में गणेश हांसदा की शहादत विधायक ने आश्वस्त किया सरकारी नौकरी दिलाएंगे आश्रित को

कल रात 10:00 बजे लद्दाख से सेना अधिकारी का गणेश के घर आया था फोन भारत – चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के लाल गणेश हांसदा शहीद हो गये हैं । खबर सुनते ही परिवार एवं गांव मे मातम छा गया है । पिता-माता का रो-रो कर बुरा हाल है । शहीद का भाई दिनेश हांसदा ने बताया कि कल रात को लगभग दस बजे लद्दाख से सैन्य अधिकारी द्वारा शहीद होने का सूचना दी गयी । सुनते ही सर पर पहाड़ टूट पड़ा । पिता सुगदा हांसदा एवं माता काँपता हांसदा का रो-रो कर बुरा हाल है । सूबह होते ही गांव में शहीद की सूचना फैल गयी। इसके बाद गांव में लोग काम काज छोड़ शहीद के घर पहुंचे । देखते ही देखते गांव में मातम छा गया । शहीद के परिवार से मिलने विधायक समीर महांती, बहरागोड़ा बीडीओ राजेश कुमार साहू, सीओ हीरा कुमार, थाना प्रभारी चन्द्र शेखर कुमार पहुंचे । पुरे परिवार को सांत्वना दी । विधायक समीर महांती ने शहीद परिवार को हर सम्भव मदद् करने का आश्वासन दिया । शहीद के बड़े भाई को राज्य सरकार से नौकरी दिलाने का भरोसा दिया । क्योंकि परिवार का एक मात्र कमाऊ था ।

बता दें गणेश हांसदा 2018 में आर्मी ज्वाइन किया । बिहार के दानापुर नौ माह का प्रशिक्षण लिया । फिर एक माह छुट्टी लेकर गांव आया था। उसके बाद उसका पोस्टिंग लद्दाख में 2019 में हुआ था । वहां उसका पहला पोस्टिंग था । दूसरी बार पिछले दिसम्बर में गांव आया था । दो माह रहने के बाद फिर लद्दाख गया था । वहां चीनी सैनिकों के साथ झेंप मे शहीद हो गया । गांव में शोक का माहौल हो गया । शहीद का पार्थिव शरीर कल गांव पहुंचने की उम्मीद है ।

Share this News...