बोकारो स्टील प्लांट में 2 कर्मचारी झुलसे बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती धमन भट्टी में घटी दुर्घटना

बोकारो :- बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे दो मजदूर आग की लपट से झुलस गए। इनके नाम आरके रजक और गहलोत बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगभग 40% से अधिक धूल से दोनों कर्मचारियों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है जहां स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन जलने के मामले में असर धीरे-धीरे करता है जिसके कारण कारण कारण स्थिति को गंभीर बताई जा रही है हालांकि प्रबंधन ने खतरे से बाहर बताई है प्राप्त
जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस इलेक्ट्रिकल मेंटेनेन्स के अधीन कार्यरत मेसर्स शिवा इलेक्ट्रिकल कम्पनी के उक्त दो कर्मचारी बेल्ट गैलरी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर निरीक्षण करने गए। इस दौरान कर्मचारियों ने देखा कि एमसीबी ट्रिप अवस्था में है। जिसे ठीक करने के दौरान अचानक इलेक्ट्रिकल फ्लैश हुआ जिसकी चपेट में आकर दोनों कर्मचारी झुलस
बोकारो इस्पात संयंत्र के संचार प्रमुख मणिकांत धान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार

15 मई को सुबह लगभग 10 बजे ब्लास्ट फर्नेस संख्या – 4 के कास्ट हाउस स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट (सीएचएसजीपी) के इलेक्ट्रिकल पैनल रूम में ब्लास्ट फर्नेस इलेक्ट्रिकल मेंटेनेन्स के अधीन कार्यरत मेसर्स शिवा इलेक्ट्रिकल कम्पनी के दो कर्मचारी K9 बेल्ट गैलरी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलने पर निरीक्षण व मरम्मत का कार्य कर रहे थे। निरीक्षण व मरम्मत के क्रम में इन्होंने एमसीबी ट्रिप्ड अवस्था में पाया जिसे ठीक करने के दौरान अचानक इलेक्ट्रिकल फ्लैश हुआ जिसके चपेट में दोनों कर्मी आ गए। दोनों कर्मियों को बर्न इंजूरी हुई है जिसका इलाज बीजीएच में कराया जा रहा है। दोनों कर्मी खतरे से बाहर हैं। तथा घटना की जांच की जा रही है विदित हो कि पिछले सप्ताह हॉट स्ट्रिप मिल में ट्रांसफार्मर लगाने के क्रम में में ट्रांसफार्मर मे रह गए नाइट्रोजन गैस के संपर्क में आने से एक महाप्रबंधक भी नारायण समय समय नारायण समय नारायण समय समय तीन कर्मचारी बेहोश हो गए थे हो गए थे लेकिन कुछ घंटे के बाद उनकी स्थिति सम्मान हो गई घटना के कारण लापरवाही बताई जा रही है नियमानुसार ट्रांसफार्मर को पूरी तरह खाली करके ही उसमें तेल तेल भरा जाता है लेकिन नाइट्रोजन को पूरी तरह खाली किए बिना तेल भरने का काम चल रहा था जिसके कारण महाप्रबंधक समय तीन कर्मचारी उसके संपर् संपर्क में आकर बेहोश हो गए लेकिन कुछ घंटे बाद उनकी स्थिति सम्मान हो गए घटना के कारण लापरवाही बताया जाता है

Share this News...