बीडीओ व डीपीआरओ ने हाट बाजारों का लिया जायजा

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गौरांगकोचा, डुमटांढ, पिलीद, मिलनचैक आदि मे चल रहे आवस्यक सामग्रियों का दुकानों, डुमटांढ सप्ताहिक हाट, दाल भात योजना आदि का रविवार को डीपीआरओ डी लाकङा व बीडीओ सत्येन्द्र महतो ने जायजा लिया. डीपीआरओ ने हाट मे सब्जी दुकानों को दुर दुर में लगाने व भीङभाङ नही करने का निर्देश दिया. उन्होंने सङकों में घुम रहे युवाओं को भी घर मे ही रहने का नसीहत दिया. उन्होंने क्षेत्र में फंसे बाहर के लोगों, भटके लोगों व गरीब लोगों को दालभात योजना में भोजन के लिए भेजने का मुखियाओं को अपील किया. इस दौरान मुखिया पंचानन पातर ने मिलनचैक मे दाल भात योजना चलाने का मांग बीडीओ से किया. बीडीओ ने मिलनचैक मे दाल भात योजना चालु कराने कि बात कही.

Share this News...