बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, 3 और 4 अक्टूबर को पटना के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

पटना 2 अक्टूबर मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बेगूसराय, खगडयि़ा, वैशाली व समस्तीपुर में गुरुवार व शुक्रवार को भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, बीते दिनों तीन दिन तक हुए भारी बारिश के बाद पटना के जलमग्न इलाकों से पानी निकालने का कार्य लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि पटना के कंकड़बाग में कई इलाकों से पानी को निकाल दिया गया है. जबकि, राजेंद्र नगर के कई इलाकों में अभी भी पानी जमा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, नगर निगम की टीम जलमग्न इलाकों से पानी को निकालने का प्रयास कर रही है.वहीं, पटना के एसके पुरी इलाके में जल निकासी के बाद सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए पूरे इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है.

Share this News...