बिना वैकल्पिक व्यवस्था के न हो कार्रवाई

भाजपा कदमा मंडल ने डीसी से लगाई गुहार
जमशेदपुर, 22 जनवरी (रिपोर्टर) : कदमा स्टे्रट माईल रोड के समीप वर्षों से बने दुकानों से घर परिवार चलानेवाले दुकानदारों को टाटा स्टील लैंड एंड मार्केट डिपार्टमेंट द्वारा दुकान हटाने की नोटिस दिए जाने और बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के दुकान हटाने के विरोध भाजपा ने किया है. इस संबंध में आज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर देवेन्द्र और राजेश ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकान हटाने पर कदमा मंडल इसका विरोध करेगा. कार्रवाई होने से दुकानदारों की आजीविका पर संकट पैदा हो जाएगा. ज्ञापन सौंपने जानेवालों में राजकुमार सिंह लोधी, उपेंद्र गिरी, प्रेम कुमार, रंजीत पंडित, भोला शर्मा, रमेश बास्के, विरेन्द्र सिंह गुटर, कृष्णा प्रसाद, डीएन सिंह, विक्की यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share this News...