बारीनगर बना गोकशी का अड्डा, धड़ल्ले से जमीन पर हो रहा कब्जा- सरयू राय

बारीनगर गोकशी मामले पर घायल कन्हैया से मिले विधायक
जमशेदपुर : टेल्को बारीनगर गोकशी का अड्डा बना हुआ है. गोहत्या के नाम पर नेतागिरी बंद करायेंगे. यह कहना है जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का. वे 31 जुलाई को हुए गोकशी मामले में घायल कन्हैया दुबे से मिलने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय टेल्को प्रकाशनगर स्थित उनके घर गये और उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगो ने श्री राय को सारे विडियो साक्ष्य दिखाते हुए बताया की बारीनगर पूरे जमशेदपुर में गोकशी का केंद्र बना हुआ है। इस कार्य को छोटा निजाम और आमिर सोहेल अपने अन्य साथियों के साथ चलाता है। टेल्को थाना के दरोगा शिव शंकर प्रसाद इस कार्य संलिप्त है। सरयू राय ने इस कांड की विस्तृत जांच का करवाने का आश्वासन दिया और अधिवक्ता रविशंकर पांडेय एवं अन्य पर महिला द्वारा छेड़ छाड़ का झूठा मुकद्दमा के संबंध में भी उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही। श्री राय ने कहा कि गोहत्या की प्रवृति को रोकना होगा। साथ ही बारीनगर में सरकारी जमीन को बेचने व कब्जा करने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है, जांच के बाद इसपर रोक लगाने की मांग प्रशासन से करेंगे। मौके पर उपस्थित लोगों में भाजपा नेता सतीश ङ्क्षसह, राम कृष्ण दुबे, दीपक कुमार, सुबोध श्रीवास्तव, असीम पाठक उपस्थित थे।

Share this News...