निबंधितों का प्रतिनिधिमंडल 19 को जाएगा मुम्बई

टाटा स्टील में नौकरी दिलाने की मांग पर रतन टाटा से मिलेंगे निबंधित
जमशेदपुर : टाटा स्टील में नौकरी की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलन कर रहा निबंधितों का प्रतिनिधि मंडल 19 जनवरी को टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा से मिलने के लिए मुम्बई जाएगा.
टाटा स्टील में नौकरी की मांग को लेकर निबंधत कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. पिछले दिनों टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व के बीच में समझौता हुआ जिसमें तीन वर्षों में 500 कर्मचारी पुत्रों को नौकरी देने पर सहमति बनी. बहाली में सिर्फ निबंधित ही नहीं बल्कि कर्मचारी व पूर्व कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी मिलेगी. नौकरी की योग्यता मैट्रिक पास है. उसके लिए उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है. इस मामले का निबंधितों ने विरोध किया है. उन्होंने कम से कम 45 वर्ष करने की मांग की है साथ ही बहाली में निबंधितों को प्राथमिकता देने की मांग की है. पिछले दिनों निबंधित यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से भी मिला था. यूनियन अध्यक्ष ने किसी भी तरह की मदद करने से इंकार कर दिया था. साथ ही यह भी कह दिया है कि 42 वर्ष से अधिक उर्म के निबंधितों के लिए कोई मौका नहीं मिलेगा. उन्हें नौकरी के बदले कोई अन्य सुविधाएं भी नहीं दी जाएगी. इस मामले का ेलेकर निबंधित आंदोलन कर रहे हैं. निबंधत अब 19 जनवरी को टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा से मिलने मुंबई रवाना होंगे. 15 निबंधित मुम्बई जाएंगे. निबंधितों ने अपना भिक्षाटन कार्यक्रम भी समाप्त कर दिया है. इस मौके पर मोहन पांडेय, रंजीत दास, ज्ञान रंजन, राजेश पांडेय, रोहित ङ्क्षसह, राजेश प्रसाद, लक्ष्मी ङ्क्षसह, सुमन कुमार, रंजीत ङ्क्षसह, रवि, हेमंत, आनंद, दीपक, राजेश आदि मौजूद थे.

Share this News...