*निजी और व्यक्तिगत सोंच से परे हट कर सामाजिक नजरिया से दूसरों को देखेंगे तो सब अच्छा दिखेगा : सुखराम

*80 विद्यार्थी का सम्मान, 23 हाजी का अभिनंदन एवं 13 महिलाओं को स्वरोजगार मिला*

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर का अभिनंदन-सम्मान सह स्वरोजगार समारोह रविवार को भारत भवन पोड़ाहाट स्पोट्स एसोसिएशन भवन में आयोजित हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक चक्रधरपुर सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी प्रवीन कुमार, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र व वीरेंद्र यादव थे. समारोह की शुरूआत कारी नाजिर ने कुरआन की तिलावत व नसीम अखतर ने नात शरीफ पढ़ कर किये. स्वागत भाषण हाजी अरशद खान, अंजुमन रिपोर्ट मो तजम्मुल हुसैन ने पेश किया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन शाहिद अनवर ने किया. इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक महफुजुर रहमान को विदाई दी गई.

*80 विद्यार्थियों को मिला सम्मान*
2019 के मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक प्रतिष्ठा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले कुल 80 विद्यार्थियों को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. जैक, आईसीएसई, सीबीएसई और कोल्हान विश्वविद्यालय से सफल होने वाले विद्यार्थी सम्मान पाये. सम्मान पाने वालों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिंह भेंट किये गये.

*23 हाजी-हज्जन का हुआ अभिनंदन*
2019 में पवित्र हज से लौटे चक्रधरपुर के 23 हाजियों एवं हज्जनों का अभिनंदन किया गया. इनमें बंगलाटांड के हाजी मो आजाद, हज्जन गजाला अफसर, हाजी एसके फकीर, हज्जन जकिया खातून, पुरानी बस्ती के हाजी अब्दुल रहमान, हज्जन गुलशन आरा, हाजी मो मोईनुद्दीन व उनकी पत्नी हज्जन शबनम शाहीन, हाजी मुफ्ती अल्ताफ हुसैन, हाजी मो ताजुद्दीन व उनकी पत्नी हज्जन नसीमा खातून, बंगलाटांड के हाजी जुबैर अंसारी व उनकी पत्नी हज्जन शमां परवीन, हाजी जुबैर अहमद व उनकी पत्नी हज्जन आसमां खातून, हाजी तारिक हुसैन व हज्जन नसरीन सुरैया, हाजी मो कासिम, हज्जन हमीदा खातून, हाजी मो सलीम, हज्जन शकीला बानो, हाजी मो सलाम व उनकी पत्नी हज्जन हसीमा बेगम का अभिनंदन किया गया.

*13 महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार*
समारोह के दौरान 13 महिलाओं को स्वरोजोगार से जोड़ा गया.. अंजुमन द्वारा संचालित जकात व ताउन फंड के संग्रह राशि से गरीब व असहाय 12 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ट्राजर सिलाई के लिए बड़ी सिलाई मशीन तथा एक महिला को दुकान खोलने के लिए नगद राशि प्रदान की गई. स्वरोजगार पाने वाली महिलाओं में आयशा सिद्दिका, रुखसाना परवीन, अफसाना परवीन, नौशाबा परवीन, सनव्वर खातून, रुखसार परवीन, कमरुन निसा, शबनम खातून, रिजवाना परवीन, सरवरी खातून, साजदा परवीन, सोनी परवीन व रुखसार बेगम शामिल हैं.

*विधायक को मिला शिक्षा प्रेमी सम्मान*
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षा प्रेमी सम्मान से नवाजा गया. बताया गया कि विधायक बनने के बाद ही श्री उरांव मैट्रिक से पढ़ाई शुरू किया और एमए के बाद पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी पत्नी नवमी उरांव, पुत्र सन्नी उरांव, पुत्री सुमन उरांव ने मास्टर डिग्री की शिक्षा पुरी कर ली है. छोटा पुत्र सोनु उरांव एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. पुरे परिवार को शिक्षा प्रदान कराने और छात्रों को सम्मानित करने, आरपीएस इंटर कॉलेज के पुन: चालू कराने तथा क्षेत्र में शिक्षा का बयार बहाने के लिए उन्हें शिक्षा प्रेमी विधायक सम्मान से नवाजा गया.

*सामाजिक चश्मा से देखें, सब अच्छा दिखेगा : सुखराम*
विधायक सुखराम उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि समय की जरूरत एक होकर रहने में है. आप अगर संख्या में कम हैं और आपस में एका है तो भीड़ भी आप से हार जायेगी. निजी और व्यक्तिगत सोंच से परे हट कर सामाजिक नजरिया से दूसरों को देखेंगे तो सब अच्छा लगेगा. हज एक ऐसा सम्मान है, जिससे बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं. बच्चों को मिलने वाला उनके जीवन का सर्वोच्च सम्मान है. मेरा मानना है कि हार मानने वाला ही हारता है. लक्ष्य के लिए दीवानगी की जरूरत है. शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती. विधायक बनने के बाद ही मैं मैट्रिक से पीएचडी तक की पढ़ाई कर रहा हूं. विगत विधान सभा चुनाव में मतदाताओं ने मुझे 100 में से पुरे 100 अंक दिये. अब मैं अपने काम से जनता को खुश करना चाहता हूं. अंजुमन का रोजगार देने वाला काम से बड़ा कोई दूसरा काम नहीं हो सकता. हज कर लौटने वाले हाजी समाज का मार्गदर्शन करें. उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज के नीचे अंडर पास ब्रिज हर हाल में बनेगा. थोड़ा सब्र करें, समय लगेगा, लेकिन अंडरपास का निर्माण होगा.

Share this News...