झारखंड के साथ धोखा है केंद्र सरकार का आम बजट – बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री

*सिर्फ पूंजी पतियों के लिए है आम बजट, गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं*

मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट झारखंड के लिए धोखा बताया हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट भाषण में गरीबी, महंगाई औऱ बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के कोई चर्चा नहीं की. बजट में सिर्फ पूंजी पतियों का ध्यान रखा गया है जबकि गरीब, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों औऱ युवाओं के लिए निराशाजनक हैं यह बजट।

*मिडिल क्लास को कोई राहत नही*

मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह बजट पूंजीपतियों औऱ उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है,जबकि मिडिल क्लास को आयकर में मामूली राहत दी गई है.

*झारखंड को ट्राइबल यूनिवर्सिटी नही देना, झारखंड के साथ धोखा*

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलकर झारखंड ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की थी लेकिन, बजट में आदिवासियों के साथ फिर एक बार धोखा दिया गया और यूनिवर्सिटी के स्थान पर म्यूजियम खोलने की बात कही गई हैं जो कि झारखंडवासियों को साथ किया गया छल हैं।

मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने आम बजट को जनविरोधी बताया है साथ ही इसे पूँजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट बताया है जिसमें आम जनता, गरीब परिवार और मिडिल क्लास परिवार के लिए बेहद निराशाजनक बताया है।

Share this News...