जेपीएससी ने निकाला 252 पदों के लिये विज्ञापन

ऑनलाइन करना होगा आवेदन
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने आज एक विज्ञापन के जरिये कुल 11 विभागों के लिये 252 पदों पर नियुक्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने संबंधित विज्ञापन (संख्या 1/2021) जारी की. विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवा/संवर्गों के लिये वर्ष 2017, 2018, 2019 एवं 2020 की रिक्तियों के आधार पर यह आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इनमें उप समाहर्ता के 44, पुलिस उपाधीक्षक के 40, समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 2, सहायक नगर आयुक्त के 65, शिक्षा सेवा वर्ग 2 के 41, अवंर निबंधक के 10, सहायक निबंधक (कृषि पशुपालन) के 6, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) के 2, नियोजन पदाधिकारी के 9 तथा गृह कारा एवं आपदा प्रवेशन पदाधिकारी के 17 पद शामिल है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 11.45 बजे अपराह्न तक है. आवेदन 15 फरवरी से लिये जाएंगे. 16 मार्च को रात्रि 11.45 बजे तक परीक्षा शुल्क के लिये लिंक उपलब्ध होगा. ऑनलाइन आवेदन सिस्टम के अलावा अन्य किसी माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

Share this News...