जिले की बेटियों ने लहराया परचम, मिला सम्मान

‘चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान’ में आयोजित हुई थी प्रतियोगिताएं
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सुरक्षित माहवारी प्रबंधन विषय पर ‘चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहोÓ अभियान के तहत राज्यस्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (मुसाबनी एवं बहरागोड़ा) की कक्षा 7 तथा 12वीं की छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये. गत 28 मई से 27 जून, 20 तक चलाये गये उक्त अभियान के तहत 4 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें निबंध लेखन, कविता, स्लोगन एवं चित्रांकन शामिल थी. चित्रांकन प्रतियोगिता में मुसाबनी की शिवानी भगत वर्ग ने प्रथम, कविता प्रतियोगता में बहरागोड़ा की जमुना मांडी ने प्रथम, स्लोगन प्रतियोगिता में मुसाबनी की मृदुली भगत एवं कविता के क्षेत्र में ही तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली छात्रा दीपिका नायक को आज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव ने पुरस्कृत किया. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार का प्रतिनिधिमंडल तथा अन्य एवं पूर्वी सिंहभूम जिले से जिला समन्वयक अमन झा, सहायक अभियंता सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे.

Share this News...