जमशेदपुर योद्धा राउंड टेबल इंडिया 338 संस्था द्वारा 300 लीटर सेनेटाइजर एवं 5000 मास्क पुलिस विभाग को सौंपा गया

जमशेदपुर योद्धा राउंड टेबल इंडिया 338 संस्था द्वारा covid-19 के इस महामारी में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली व दायित्व को देखते हुए उनकी सुरक्षा हेतु 300 लीटर सेनेटाइजर एवं 5000 मास्क सिटी एसपी जमशेदपुर के हाथों सौंपा गया. इस अवसर पर संस्था के सेक्रेटेरी आरुष सभरवाल ने बताया कि – पुलिस विभाग के हमारे साथी अपने जान हथेली पर डालकर महामारी की इस घड़ी में मुस्तैदी से अपना काम कर रही है लगातार बिना किसी टाइम लिमिट के हमारे ये कोरोना योद्धा अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के हम सभी के सुरक्षा के लिए निभा रहे हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी अपने इन वीर योद्धाओं के लिए अपना सम्मान प्रदर्शित करें इसलिए हमने ये छोटा सा प्रयास किया है ताकि हमारे ये साथी भी संक्रमण की इस घड़ी में खुद को सुरक्षित रखें l संस्था के इस कार्य की सिटी एसपी ने सराहना की और उन्हें जमशेदपुर पुलिस की ओर से शुक्रिया कहा और कहा कि समाज और संस्थाओं के ऐसे कार्यों से हमारा मनोबल बढ़ता है और हम देश व समाज की सेवा में और भी अधिक हौसले के साथ खुद को तैयार कर पाते हैं l
ज्ञात हो कि राउंड टेबल इंडिया 338 पूरे विश्व में जरूरतमंदों की मदद करती है एवं निर्धन व गरीब बच्चों के लिए स्लम क्षेत्रों में शिक्षा हेतु क्लास रूम का निर्माण एवं प्रबंध करती है l
इस अवसर पर संस्था की ओर से चैरमन तनय झावर,अभिषेक अग्रवाल,रवि खंडेलवाल,हर्ष अग्रवाल, सचिन अगिवाल, आरुष सभरवाल
आदि मौजूद थे.

Share this News...