सप्ताह में चार दिन लगेगी कोरोना वैक्सीन

सरकार व जिला प्रशासन का गाइडलाइन जारी
शनिवार को पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को गाइडलाइन आ गई है. सप्ताह में चार दि कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
कोरोनो वैक्सीन को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. शनिवार को पहले दिन जिले में एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व टीएमएच में बने कोरोना सेंटर में लोगों को वैक्सीन दी गई. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल ने कहा कि पहले दिन 160 लोगों का वैक्सीन दी गई जबकि 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 90 व टीएमएच में 70 लोगों को वैक्सीन दी गई. उन्होंने कहा कि सोमवार, मंगलवार व बुधवार व शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि गुरुवार, शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा कि 160 लोगों को टीका लगा है अभी तक किसी में कोई साइड इफेक्ट नहीं मिला है.

जिले में 1473 लोगों की कोरोना जांच में 12 पॉजिटिव
जमशेदपुर : जिले में 1473 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 12 पॉजिटिव मिले.
रविवार को जिले में 1473 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 12 पॉजिटिव मिले. जिले में 17 संक्रमण मुक्त हुए. आरटी पीसीआर 901, ट्रूनेट मशीन से 312 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 260 लोगों की की गई. 901 में चार, 312 में तीन व 260 में पांच पॉजिटिव मिले. अब तक जिले में 17910 मरीज मिले हैं जबकि 17377 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 158 संक्रमित मिले. जिले की रिकवरी दर 97.09 प्रतिशत जबकि राज्य की 98.04 प्रतिशत है. देश की रिकवर दर 96.50 प्रतिशत है.

Share this News...