कैंसर पर विद्यार्थियों को किया जागरुक

रोटरी क्लब का वेबिनार
जमशेदपुर : कैंसर की रोकथाम की दिशा में पहल करते हुए रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने ‘केनकेयरÓ के सहयोग से मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) ने ‘एक स्वस्थ जीवन शैली से कैंसर को रोकने में मददÓ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों को भाग लिया. मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की डॉ जयति भट्टाचार्य ने सत्र का संचालन किया और छात्रों को बताया कि नियमित व्यायाम, पौष्टिक आहार और शारीरिक के साथ-साथ मानसिक फिटनेस जैसी स्वस्थ आदतें कैसे व्यक्तियों को कैंसर से दूर रखने में मदद कर सकती हैं. उसने बच्चों के विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए.
इसके बाद डा. अमित मुखर्जी ने एक सत्र आयोजित किया, जिन्होंने स्वयं कैंसर से जीत हासिल की है. उन्होंने प्रतिभागियों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में शिक्षित किया. बताया कि कैंसर का शुरुआती चरण इलाज योग्य है. उन्होंने एक क्विज भी आयोजित की, जिसमें विषय से संबंधित दस प्रश्न पूछे गए थे. वेबिनार में लगभग 430 छात्रों ने भाग लिया.

Share this News...