किसानों के लिए खुशखबरी किसानों को खेती की दी जा रही है विशेष जानकारी

चक्रधरपुर।
वायर कॉरपोरेशन साइंस की ओर से आदिवासी खाद व बीज भंडार में फल फूल की खेती करने वालों को दी जा रही है। विशेष जानकारी इसके लिए आदिवासी खाद भंडार व बीज भंडार में आने वाले कृषकों को विभिन्न प्रकार की जानकारी सुभाष चंद्र महतो के द्वारा दी जा रही है ताकि किसानों को फल फूल की खेती करने में सुविधा हो सके । कम्पनी के प्रतिनिधि सुभाष महतो ने यह भी बताया कि जो भी किसान उनको जानकारी देते हैं या वे चाहते हैं कि हमारे यहां आकर विशेष जानकारी दें वैसेव परिस्थिति में किसानों का घर जाकर विशेष जानकारी दे रहे हैं उन्होंने अपना नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर 8434144434पर संपर्क कर उन्हें फल फूल की खेती की विशेष जानकारी ले सकते हैं प्रत्येक दिन हुए आदिवासी खाद व बीज भंडार में मौजूद रहकर किसानों को विशेष सुविधा पहुंचा रहे हैं इसका लाभ क्षेत्र के किसानों को मिल रहा है क्षेत्र के किसान राम गागराई, मोंटू प्रधान क्षेत्र सुजीत महतो समेत विभिन्न इलाके से आये किसानों ने आज जानकारी प्राप्त है

Share this News...