एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन करंजो के द्वारा कोरोना योद्धाओं को निःशुल्क दिया जा रहा मास्क

चक्रधरपुर के समाजसेवी बिनोद भगेरिया ने रेलवे अस्पताल के कर्मियों के लिए मास्क का एक पैकेट रेलवे अस्पताल के सीएमएस एसके मिश्रा को उसके चेंबर जाकर ससम्मान भेंट किया है. रेलवे अस्पताल को भेंट की गयी मास्क एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन करंजो में महिलाओं के द्वारा बनायीं गयी है. इन दिनों बाज़ार में मास्क मिल नहीं रहा है, और लोगों को मास्क की बेहद जरुरत है. इसी जरुरत को पूरा करने के लिए एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन करंजो करंजो की महिलाओं के द्वारा मास्क का घरेलु निर्माण कर जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. समाजसेवी बिनोद भगेरिया ने बताया की अस्पताल के डॉक्टर नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मी इन दिनों कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें मास्क और सेनेटाईजर जैसे चीजों की बहुत जरुरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क का एक पैकेट रेलवे अस्पताल के सीएमएस को सौंपा है. अबतक संस्था के द्वारा विभिन्न संस्थानों में सैकड़ों मास्क का वितरण किया जा चूका है और सिलसिला जारी है.

Share this News...