इंदिरा टेंट के मालिक इंदरजीत सिंह का निधन

जमशेदपुर : इंदिरा टेंट हाउस के मालिक एवं रामगढिय़ा सभा तथा कई गुरुद्वारा कमिटियों से जुड़े समाजसेवी सरदार इंदरजीत सिंह नहीं रहे. लंबी बीमारी के कारण 67 वर्ष की आयु में रविव ार को उनका निधन ब्रह्मानंद अस्पताल (तामोलिया) में शाम को हो गया. उनका अंतिम संस्कार कल, सोमवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे स्वर्णरेखा घाट मानगो में होगा. स्व. इंदरजीत के पुत्र सोनू सिंह और करीबी रिश्तेदार तथा साकची पप्पू होटल के मालिक रंजीत सिंह ने बताया कि कल, सोमवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे 10 नंबर बस्ती टाटा लाइन स्थित उनके आवास से अंतिम यात्रा शुरू होगी. टिनप्लेट गुरुद्वारा में अरदास के बाद पार्थिव देह का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा घाट भुईयाडीह में होगा.
उनके निधन पर तख्त श्री हरमंदिर साहब पटना के उप प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान महेंद्र सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, साकची गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, टिनप्लेट गुरुद्वारा कमिटी प्रधान तरसेम सिंह सेम्मे, रामगढिय़ा सभा के प्रधान अमरदीप सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि सभा प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला, कार्यकारी प्रधान शमशेर सिंह सोनी, भाजमो नेता कुलविंदर सिंह पन्नू आदि ने शोक जताया है.

Share this News...