गर्मी का सितम जारी,आज लगातर दूसरे दिन पारा 43 के पार होने के आसार, रहें सतर्क

प्रचंड गर्मी झेल रहे झारखंड को अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। आज भी कई शहरों का तापमान 42 डिग्री पर करने की संभावना है। जमशेदपुर का तापमान एक बार फिर 43 डिग्री को पार करेगा ।कल भी जमशेदपुर का तापमान 43.2 डिग्री था जो साल का सबसे गर्म दिन था। माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह तक तापमान इसी के इर्द-गिर रहेगा। मौसम विभाग में लोगों को सलाह दी है कि बहुत जरूरी हो तभी वह पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक बाहर निकले। गर्मी को देखते हुए शहर के स्कूलों ने सोमवार से मॉर्निंग क्लास शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि अधिकांश विद्यालय पहले से ही मॉर्निंग कक्षाएं शुरू कर चुके हैं। लेकिन कुछ विद्यालय जो बचे हुए थे उन्होंने मॉर्निंग क्लास शुरू करने का फैसला किया है प्रचंड गर्मी की वजह से दिन में सड़के अब सुनी हो जा रही है ।बाजारों में भी भीड़ बहुत कम देखने को मिल रही है हालांकि केंद्रीय मौसम विभाग में इस साल अच्छी बारिश की संभावना जताई है लेकिन उसके पहले आने वाले 2 महीने तक इस बार प्रचंड गर्मी झेलने के लिए सभी को तैयार रहना होगा।

Share this News...