आईपीएल नीलामी में जमशेदपुर के विराट 1.90 करोड़ , सौरभ तिवारी 50 लाख में बिके

पैट कमिंस की लगी 15.5 करोड़ में बोली
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के नीलामी में झारखंड के युवा खिलाड़ी विराट सिंह पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दांव लगाया है. हैदराबाद ने इस युवा खिलाड़ी पर 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. विराट की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.झारखंड रणजी टीम के कप्तान सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख मे ंखरीदा। उनकी बेस प्राइस 50 लाख थी। विराट सिंह झारखंड अंडर 19 टीेम के साथ साथ रणजी टीम के सदस्य हैं। डीबीएमएस स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले सोनारी निवासी विराट सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक की मदद से 343 रन बनाए. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 142.32 का था.
. उन्होंने देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ 96 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी.
विराट विनोद सिंह का जन्म 8 दिसंबर 1997 में जमशेदपुर में हुआ था. उन्होंने अपना क्रिकेट कैरियर 2012-13 में विनो मांकड़ ट्रॉफी में झारखंड अंडर 19 टीम की ओर से किया था.
30 साल के क्रिकेटर सौरभ तिवारी को आईपीएल-2020 में मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए में खरीदा है। सौरभ की बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए थी। सौरभ तिवारी ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत मुंबई इंडियंस टीम से की। तीन साल तक इसी टीम के लिए खेले। 2010 के आईपीएल में मुंबई को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और 16 मैचों में 419 रन बनाए। इस दौरान सौरभ ने तीन हाफ सेन्चुरी भी लगाईं। उनका स्ट्राइक रेट 135+ का रहा। उस साल उनको आईपीएल के इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला था। 2011 के अगले आईपीएल सीजन के ऑक्शन में उन्हें विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा। अगले तीन सीजन वो इस टीम के लिए खेले, लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा सके।
तीन आईपीएल सीजन में परफॉर्म नहीं कर पाने के कारण ही सौरभ की इमेज खराब हुई। 2011 में उन्होंने 16 मैचों में 187 रन, 2012 के 15 मैचों में 191 रन और 2013 के 9 मैचों में सिर्फ 109 रन बनाए। इसके बाद 2014 के आईपीएल में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 70 लाख रुपए में खरीदा, लेकिन कंधे में चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर ही रखा गया और फिर वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए।

Share this News...