समीर मोहंती झामुमो में हुए शामिल, बहरागोड़ा से उम्मीदवार बनाने की संभावना

चाकुलिया, 06 नवंबर (रिपोर्टर): चाकुलिया के भाजपा नेता भाजपा नेता समीर महंती ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर ली. रांची स्थित झामुमो कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समीर महंती को मोर्चा का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. समीर महंती ने बताया की राज्य में झारखंडियों को जल, जंगल और जमीन पर पूर्ण रूप से अधिकार नही मिला है. उन्होंने बताया की बहरागोड़ा सीट झामुमो की थी और इस विधानसभा चुनाव में भी झामुमो की ही रहेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में झामुमो एक शक्ति के रूप में उभर कर आयेगा. राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही राज्य का विकास संभव है. समीर महंती ने कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार बनी तो ही झारखंडियों को जल, जंगल और जमीन पर पूर्ण रूप से अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे. पार्टी उन्हें विस क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए टिकट देती है तो वे चुनाव जरूर लड़ेगें. जनता इस चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर झामुमो को सत्ता में लाकर हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत बनाने का काम करेगी. इस दौरान विधायक चंपई सोरेन, जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, आदित्य प्रधान, चाकुलिया के प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी, बलराम महतो, धनंजय करुणामय आदि उपस्थित थे.

Share this News...