संत रविदास के बताये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत : सोनाराम सिंकु

रामगोपाल जेना
चाईबासा : संत शिरोमणि रविदास ने पूरा जीवन समाज के दबे कुचले, शोषित, पीड़ित लोगों को आगे बढ़ाने में लगा दिया वे समाज के आदर्श थे। जिन्होंने समाज के अंदर व्याप्त आडंबर कुरीतियों व पाखंड को दूर करने के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने लोगों को जगाने का भी काम किया उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर ही समाज आगे बढ़ सकता है । संत शिरोमणि रविदास के बताए रास्ते पर चलकर समाज को जागृत करने का काम करना चाहिए। यह बातें जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने मोचीसाई में रविवार को आयोजित संत रविदास जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत कहीं विधायक श्री सिंकु ने लोगों से कहा कि वे संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा ले और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाज को आगे बढ़ाने का काम करें। मौके पर रविदास समाज के अध्यक्ष लल्लू राम रवि , युवा अध्यक्ष संतोष दास , महिला अध्यक्ष रंजीता देवी , किरण देवी , सुंदरलाल रवि , गौतम रवि , मिथिलेश राम , भीम राम , संजय दास , मौसम राम रवि , गौरी राम रवि , महेन्द्र राम रवि , संजय रवि , सुजीत कुमार , रघु राम रवि , चिन्टू राम रवि के अलावे कांग्रेस नेता त्रिशानु राय , चंद्रशेखर दास , संतोष सिन्हा , जितेन्द्र नाथ ओझा , नंद गोपाल दास , विकास वर्मा , राकेश सिंह , प्रदीप विश्वकर्मा , राजु कारवां , राहुल दास सहित अन्य उपस्थित थे ।

Share this News...