विद्युत विभाग की सख्ती से राजस्व की वसूली में आई तेजी अभियान से 81 लाख से अधिक की हुई वसूली

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चक्रधरपूर शहर में विद्युत विभाग के शक्ति से विभाग को अच्छी राजस्व प्राप्ति हुई है।एक और जहां बकायेदारों में हड़कंप मचा है वही लगातार वसूली भी हो रही है अब तक अभियान में 81 लाख से अधिक राशि की वसूली कर विभाग के कर्मचारियों ने अपनी कर्तव्य बोध का एहसास कराया है ।
लगातार पूरे शहर में अभियान जारी है गुरुवार को भी वार्ड संख्या 3 में घूम-घूम कर बकायेदारों की चेतावनी देती दी गई एवं वसूली भी हुई ।
बताया गया कि 5 हज़ार से अधिक की बकायेदारों पर लगातार करवाई हो रही है बकाया भुगतान नही करने पर डिस्कनेक्ट किया जा रहा है ।प्रत्येक दिन 10 उपभोक्ताओं का डिस्कनेक्ट किया जा रहा है
कनीय अभियंता कुणाल प्रजापति के नेतृत्व में वसूली अभियान व डिस्कनेक्ट का कार्य जारी है। टीम में संजय यादव,विनोद अनुलाल मांझी,बादल प्रकाश,फौजी पप्पू दुबे,सुनील प्रसाद,राहुल राव,विनोद कुमार राम टीम में शामिल है

Share this News...