रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
रविवार को चक्रधरपुर नगर परिषद के चेयरमैन केडी साह झुमका मोहल्ला वार्ड नंबर 10 में 3 योजनाओं का शिलान्यास किया मौके पर वार्ड पार्षद शभु साव मौजूद थे। तीन नाली में अलग अलग 130 ,175 व 225 फीट निर्माण होगा। 5 लाख की लागत से बनेगी नाली
मौके पर नगर पर्षद के चैयरमेन केडी साह
ने कहा कि पूरे नगर में विकास कार्य जारी है आम जनता की समस्या का समाधान लगातार हो रहा है मौके पर नितेश मिश्रा,नकुल शर्मा,रमेश रजक,टिंकू ,राजू साव आदि मौजूद थे।