पाकिस्तान को भाव नहीं, भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करने की तैयारी में सऊदी अरब

नई दिल्ली
कश्मीर पर इस्लाम की दुहाई देकर समर्थन जुटाने की नापाक कोशिश में बुरी तरह पिटे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे थे, लेकिन सऊदी अपना फायदा भारत के साथ अच्छे कारोबारी रिश्तों में तलाश रहा है। सऊदी अरब भारत में पेट्रो रसायन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और खनन समेत अन्य क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर निवेश कर सकता है। सऊदी अरब के राजदूत डॉ. सऊद बिन मोहम्मद अल साती ने कहा कि भारत एक आकर्षक निवेश गंतव्य है और सऊदी अरब तेल, गैस और खनन जैसे क्षेत्रों में दीर्घकालिक भागीदारी पर गौर कर रहा है।

सऊदी भारत में 100 अरब डॉलर के निवेश की कर रहा तैयारी

अल साती ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘सऊदी अरब ईंधन, परिशोधन, पेट्रो रसायन, बुनियादी संरचना, कृषि, खनिज और खनन जैसे क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर निवेश करने के अवसरों पर गौर कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको की भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ प्रस्तावित भागीदारी से दोनों देशों के बीच ऊर्जा संबंधों की रणनीतिक प्रकृति का पता चलता है।

Share this News...