पटमदा बीडीओ ने किया प्राथमिक विद्यालय कुकड़ू का औचक निरीक्षण, जर्जर छत के नीचे बच्चों को नही बैठाने के दिये सुझाव

पटमदा : पटमदा बीडीओ शंकराचार्य सामद ने सोमवार को प्रखंड के गोबरघुसी पंचयात के कुकड़ू गांव में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने के बाद प्राथमिक विद्यालय कुकड़ू का औचक निरीक्षण करने पंहुचे। बीडीओ शंकराचार्य सामद ने खासकर सबर बच्चों से कहा कि प्रत्येक दिन स्कूल आये और मन लगाकर पढ़ाई पूरी करें। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति भी ठीक ठाक मिला। बीडीओ ने प्रधानअध्यापक पंचानन महतो को स्कूल में पाठ्यरत सबर बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देने का सुझाव दिए । इस दौरान बीडीओ ने स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया तो कमरा का छत को जर्जर पाया। उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर पंचानन महतो को जर्जर छत के नीचे बच्चों को अध्ययन हेतु नही बैठाने का सुझाव देते हुए कहा कि जल्द से जल्द स्कूल भवन की मरम्मती करने हेतु मुझे एक आवेदन पत्र देंगे ताकि भवन का मरम्मती कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ जेई राजेश राऊत, ए ई लक्ष्मी महतो, एमओ प्रदीप कुमार साह आदि शामिल थे।

Share this News...