जमशेदपुर :- जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको कंपनी के तहत काम करने वाले निजी एजेंसी मेसर्स आरके इरेक्टर, मेसर्स केईसी और मेसर्स जय गुरु कंस्ट्रक्शन और मेसर्स मुन्ना कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों को लॉकडाउन अवधि का बकाया वेतन नहीं मिला है। इसके विरोध में मंगलवार को आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रमिकों ने कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलने पर यूथ इंटक नेता राजीव पांडेय ने कंपनी गेट पर पहुंचकर कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों से टेलीफोन पर वार्ता कर ठेका कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि वेतन से वंचित श्रमिकों की जांच कर 72 घंटे के अंदर वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी ठेका श्रमिक लौट गए।