जुगसलाई मेंं गार्ड की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

जमशेदपुर 9 जनवरी संवाददाता :जुगसलाई थाना अतंगंर्त जुगसलाई फाटक के समीप राजेश के टाल में कार्यरत गार्ड 65 वर्षीय जुमनी अली की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी .हत्या करने के बाद हत्यारे भागने में सफल रहे .घटना स्थल से पुलिस ने कुल्हाडी बरामद की है.उक्त मामले मेंं बेटा असगर अली के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है .मिली जानकारी के अनुसार जुमन अली राजेश के स्कै्रप टाल में विगत कई वर्षो से गार्ड का काम करता था जिसका काम निगरानी करना था.सुबह में सात बजे स्थानिय लोगों ने जुगसलाई थाना को रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात लाश पड़़ी होने की सूचना दी। सुचना पाकर पुलिस पदाधिकारी गोपाल समेत पीसीआर भान पहुंची व छानबीन की जिसकी पहचान जुमन अली के रुप मे ंकी गयी.सुचना पाकर टाल मालिक राजेश भी पहुंचे उन्होने ने भी पहचान की व परिजनों को सुचना दी गयी.हत्या क्यो की गयी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ना ही कारणों का पता चल पाया है .पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.मौके पर छानबीन करने डीएसपी आलोक रंजन भी पहुंचे थे .पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है.हलांकि पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया में मामला यह लगता है की घटना को अंजाम चोर गिरोह के दवारा दिया गया है .चुंिक चोर रात में चोरी करने पहुंचे होगे गार्ड ने विरोध किया होगा या पहचान लेने के भय से उनके दवारा हत्या की गयी है.जबकि परिजनो ने बताया की उनकी किसी के साथ किस तरह की दुश्मनी नहीं थी.मृतक की पत्नी हसीना बेगम ने बताया की पांच बेटीयां व दो बेटे है दो की शादी हो चुकी है तीसरी रोशनी परवीन की 25 फरवरी को शादी झाडग़्राम में होनी है .परिवार जुमन के सर पर ही चलता था. सब दिन शाम को घर से काम पर चले जाते थे.बिस्टुपुर में भी नाईट गार्ड काम करते थे.पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया था पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया परिजनो ने शव को रीति रिवाज के मुताबिक दफना दिया .पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है.

Share this News...